फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, पॉलिटीशियन राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनने वाली हैं. वैसे तो शादी के लिए दोनों अपने परिवार के साथ 23 सितंबर को उदयपुर पहुंचेंगे.
परिणीति-राघव की ग्रैंड शादी
पर दिल्ली में राघव के परिवार ने शादी की कुछ रस्में रखी हैं जो 19-20 सितंबर को होंगी.
कहा जा रहा है कि 19 सितंबर को परिणीति और राघव, दोनों ही अपने रिश्ते की शुरुआत अरदास से करेंगे, जिसमें कई बड़े लोगों के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.
इसके बाद 20 सितंबर को दोनों ने सूफी नाइट रखी है जो ग्रैंड पार्टी होगी. इसमें पॉलिटीशियन्स और प्रियंका चोपड़ा के पहुंचने की बात सामने आ रही है.
बता दें कि प्रियंका और निक जोनस, मालती मैरी के साथ इंडिया आएंगे. बहन परिणीति की शादी में प्रियंका ब्राइड्समेड की भूमिका अदा करेंगी.
23 सितंबर को चड्ढा और चोपड़ा परिवार के साथ कुछ नेता उदयपुर पहुंचेंगे. शुरुआत होगी एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी से.
इसके बाद वेलकम लंच रखा है जो दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलेगा. इस दौरान हल्दी और मेहंदी सेरेमनी होगी.
शाम में 23 सितंबर को पार्टी रखी गई है, जिसमें 90 के दशक के गानों पर राघव और परिणीति थिरकते दिखेंगे.
24 सितंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. साथ ही इसी दिन रिसेप्शन पार्टी भी होगी, जिसमें कई सेलेब्स के पहुचने की बात सामने आ रही है.