फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
24 सितंबर परिणीति और राघव चड्ढा के लिए एक यादगार तारीख बन चुकी है, क्योंकि इसी दिन दोनों ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है.
कब होगा राघव-परिणीति का रिसेप्शन
परिणीति-राघव अब पति-पत्नी बन चुके हैं. अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करके वो काफी खुश हैं.
कपल ने अपनी शादी के लिए उदयपुर के द लीला पैलेस को चुना, जहां उन्होंने रॉयल अंदाज में सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं.
शादी के बाद अब कपल के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन की जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है.
24 सितंबर की रात एक रिसेप्शन हो चुका है. अब कपल दिल्ली और मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा.
News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, राघव चड्ढा और परिणीति के करीबियों के लिए 2 रिसेप्शन होस्ट करने की प्लानिंग की गई है.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है- कपल 2 रिसेप्शन डिनर होस्ट करेगा. एक रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में होगी, जबकि दूसरा रिसेप्शन मुंबई में रखा जाएगा.
दिल्ली में होने वाले रिसेप्शन में राघव चड्ढा के करीबी लोग और पॉलिटिशन्स शिरकत करेंगे.
मुंबई की रिसेप्शन पार्टी में परिणीति अपने इंडस्ट्री के लोगों के साथ मैरिड लाइफ का जश्न मनाएंगी.
वहीं, परिणीति- राघव के वायरल वेडिंग कार्ड के मुताबिक, कपल 30 सितंबर को चंडीगढ़ में भी एक वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेगा.
अब देखते हैं रॉयल वेडिंग के बाद परिणीति- राघव कब और कहां अपनी रिसेप्शन पार्टी होस्ट करते हैं.