फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
24 सितंबर को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने के बाद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं.
कब है परिणीति-राघव का रिसेप्शन?
लेकिन उनका रिसेप्शन कब, कहां होगा, इस पर सस्पेंस है. अटकलें थीं कपल दिल्ली, मुंबई और चंडीगढ़ कुल 3 जगहों पर शादी की पार्टी देगा.
दिल्ली में राजनेताओं के लिए, मुंबई में इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए और चंडीगढ़ में रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन रखने का प्लान था.
मगर न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-चंडीगढ़ की रिसेप्शन पार्टी कैंसिल हो गई हैं. कपल एक ही रिसेप्शन पार्टी देगा, वो भी मुंबई में.
सूत्र के मुताबिक, अभी के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ की पार्टी कैंसिल की गई है. परिणीति और राघव अपने दोस्तों को मुंबई में रिसेप्शन देंगे.
हालांकि अभी तक न्यूलीमैरिड कपल राघव और परिणीति की तरफ से रिसेप्शन डेट रिवील नहीं की गई है.
अटकलें हैं मुंबई रिसेप्शन 4 अक्टूबर को होगा. पार्टी में एक्ट्रेस के को-स्टार्स नजर आ सकते हैं. वैसे फैंस की निगाहें तो प्रियंका चोपड़ा पर होंगी.
प्रियंका ने कजिन परिणीति की शादी अटेंड नहीं की थी. वर्क कमिटमेंट की वजह प्रियंका-निक इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
उम्मीद है परिणीति की रिसेप्शन पार्टी में आकर प्रियंका शादी मिस करने की भरपाई करें. वैसे आपको क्या लगता है प्रियंका इंडिया आएंगी?