फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा की शादी के चर्चे लंबे समय से हो रहे हैं. अब इसे लेकर नई डिटेल्स सामने आ गई हैं.
कब है परिणीति-राघव की शादी?
खबर है कि राघव और परिणीती उदयपुर में इसी महीने शादी करेंगे. विश्व प्रसिद्ध होटल लीला पैलेस और उदय विलास में 23 और 24 सितंबर को शादी का समारोह होगा.
इस शादी में 200 से ज्यादा मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. 50 से ज्यादा वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल हो सकते हैं. साथ ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी शादी के समारोह में आएंगे.
होटल की बुकिंग के बाद अब दोनों होटल्स में शादी की अलग-अलग रस्मों की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शिरकत करेंगे.
होटल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 23 सितंबर को उदयपुर में हल्दी-मेहंदी और संगीत की रस्में होंगी. शादी के बाद गुरुग्राम में रिसेप्शन होगा.
इन दो होटल्स के अलावा आसपास के 3 होटल्स में भी बुकिंग करवाई गई है. वीआईपी गेस्ट को लेकर होटल्स में अधिकारियों ने निरीक्षण किया है.
2 महीने पहले राघव-परिणीति खुद उदयपुर आकर होटल्स की लोकेशन देख चुके हैं. हाल ही में फरीदाबाद एसपी भी यहां आकर व्यवस्थाओं को देखकर गए थे.
13 मई को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हुई थी. दिल्ली के कनॉट प्लेस के कपूरथला हाउस में हुई इस सगाई में कई नामचीन लोग शामिल हुए थे.