राघव संग ससुराल चलीं परिणीति, नई बहू की प‍हली तस्वीर आई सामने

25 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और योगेन शाह

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा उदयपुर में सात फेरे लेकर जन्मों-जन्मों के साथी बन चुके हैं. दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

परिणीति-राघव की शादी

शादी की फोटोज में परिणीति और राघव को फेरे लेते, रस्में निभाते और Kiss करते हुए देखा गया. इस बीच नई दुल्हन परिणीति की तस्वीरें सामने आई हैं.

वीडियो सोर्स: सतीश शर्मा

शादी के बाद पहली बार परिणीति चोपड़ा को पैपराजी ने अपने कैमरा में कैद किया. एक्ट्रेस उदयपुर से दिल्ली रवाना हो रही थीं. ऐसे में उन्हें स्पॉट किया गया.

उनके चेहरे पर शादी का ग्लो साफ देखा जा सकता है. परिणीति पिंक टॉप और पॉन्चो पहने थीं तो वहीं उनके पति राघव चड्ढा ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में सिंपल और स्टाइलिश नजर आए.

उदयपुर के होटल लीला पैलेस से 2 बजे पिछोला झील की जेटी पर राघव और परिणीति पहुंचे. यहां उन्होंने फोटोशूट करवाया और फिर सीधे एयरपोर्ट रवाना हो गए.

खबरों की मानें तो राघव और परिणीति की शादी का रिसेप्शन जल्द ही दिल्ली में होने वाला है. इसमें राजनीति से जुड़े नामचीन लोग शिरकत करेंगे.

इसके बाद मुंबई और चंडीगढ़ में भी कपल का वेडिंग रिसेप्शन होने की खबर है. सेलेब्स और फैंस से कपल को खूब बधाइयां भी मिल रही हैं.