राघव की दुल्हन बनेंगी परिणीति, कपल उदयपुर रवाना, एयरपोर्ट पर होगा जोरदार स्वागत

फोटो सोर्स: योगेन शाह

22 सितंबर 2023

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी करेंगे. प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. कपल शादी के लिए शुक्रवार सुबह उदयपुर रवाना हो गया है.

उदयपुर निकले राघव-परिणीति

परिणीति-राघव को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस के साथ उनके पिता भी मौजूद थे. मेहमानों के भी उदयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

ब्राइड टू बी परिणीति रेड आउफिट में नजर आईं. ब्लैक सनग्लासेज, ओपन हेयर्स, नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस दिखीं.

चाहे परिणीति ने मेकअप ना किया हो, लेकिन उनके चेहरे का निखार बता रहा था कि वो कितनी खुश और एक्साइटेड हैं.

राघव चड्ढा ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम जींस और सनग्लासेज में नजर आए. उन्होंने पैपराजी को हैलो कहा. राघव मुस्कुराते हुए दिखे.

उदयपुर एयरपोर्ट पर दोनों के स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. वेलकम बोर्ड के साथ ढोल नगाड़े और डांस परफॉर्मेंस का इंतजाम है.

दिल्ली में अरदास, कीर्तन और सूफी नाइट एंजॉय करने के बाद कपल की शादी के बाकी फंक्शंस उदयपुर में होंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की शाम 5 बजे भगवंत मान भी उदयपुर पहुंचेंगे. इस शादी में राजनीतिक जगत के नामी लोग शिरकत करेंगे.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी इस शादी में आएंगे.