फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
लव बर्ड्स परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा के लिए 13 मई का दिन हमेशा के लिए यादगार बन गया है.
एक हुए परिणीति-राघव
कपल ने इसी दिन एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाकर अपना हमसफर चुना. सगाई के बाद अब परिणीति और राघव ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है.
परिणीति ने लिखा- राघव और मुझे पिछले कुछ हफ्तों में जो प्यार मिला है, खासकर हमारी सगाई के दिन, हम उसके बहुत शुक्रगुजार हैं.
'हम दोनों अलग-अलग दुनिया से आते हैं, लेकिन यह देखकर बहुत खुशी हुई है कि हमारी दुनिया भी हमारे साथ से एक हो गई.'
'हमने जितना सोचा था उससे भी बड़ा परिवार हमें मिल गया है. हमने जो कुछ भी पढ़ा/देखा, उससे काफी खुशी हुई.'
परिणीति ने अपनी पोस्ट में मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं.
कई फैंस परिणीति की पोस्ट पर उनकी शादी की तारीख के बारे में भी पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो बता दो शादी कब है?
एक दूसरे यूजर ने कहा- परिणीति और राघव की शादी का कौन-कौन इंतजार कर रहा है?
परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई का फंक्शन दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ था. सगाई में राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.
प्रियंका चोपड़ा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सगाई में खास मेहमान बने थे. अब हर किसी को राघव-परिणीति की शादी का इंतजार है.