परिणीति-राघव का रिसेप्शन कार्ड वायरल, मुंबई-दिल्ली नहीं इस जगह होगी ग्रैंड पार्टी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

6 सितंबर 2023

चोपड़ा और चड्ढा परिवार शादी की तैयारियों में बिजी चल रहा है. परिणीति और राघव 23-24 सितंबर को शादी करने वाले हैं, ऐसी खबरें आ रही हैं. 

परिणीति-राघव की होगी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी

दोनों अपनी रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग द लीला पैलेस और द ऑबेरॉय उदयविलास में करने वाले हैं. शादी को लेकर हर दिन नई डिटेल्स सामने आ रही हैं. 

परिणीति-राघव का रिसेप्शन इन्विटेशन कार्ड वायरल हो रहा है. 

राघव का परिवार यह पार्टी ऑर्गैनाइज कर रहा है. 30 सिंतबर को पार्टी ताज चंडीगढ़ में होने वाली है.

रिपोर्ट्स की मानें तो राघव और परिणीति की शादी पंजाबी वेडिंग होगी. हल्दी, मेहंदी और संगीत तीनों फंक्शन्स 23 सितंबर को होंगे. 

24 सितंबर को दोनों सात फेरे लेंगे और पति-पत्नी के बंधन में बंधेंगे. शादी में हाई प्रोफाइल गेस्ट आने वाले हैं. 

परिणीति की शादी अटेंड करने प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी जोनस संग इंडिया आएंगी. 

वहीं, राघव की तरफ से कई राजनेता और बड़े पॉलिटीशियन शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भी इस शादी का हिस्सा होंगे. 

साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे. कुल मिलाकर यह शादी काफी ग्रैंड होने वाली है.