2 August 2025
Photo: Instagram @parineetichopra
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आने वाली हैं. शो में कपिल संग बातचीत के बीच राघव ने बेबी प्लानिंग पर जवाब दिया है.
Photo: Instagram @parineetichopra
पर जब राघव फैमिली स्टार्ट करने को लेकर बोल रहे थे तो परिणीति के एक्स्प्रेशन्स थोड़े अजीब नजर आए. वो कहीं न कहीं शॉक्ड दिखीं.
Photo: Instagram @parineetichopra
कपिल शो में बता रहे थे कि कैसे गिन्नी के घर आने के बाद उनकी मम्मी फैमिली प्लानिंग को लेकर सतर्क हो गई थीं. उन्हें बेबी करने की सलाह भी उन्होंने दी थी.
Photo: Instagram @parineetichopra
इसपर राघव रिएक्ट करते हुए बोले- देंगे आपको देंगे. गुडन्यूज जल्दी देंगे. परिणीति के रिएक्शन्स काफी मिक्स्ड नजर आए. वो न हंसने की कोशिश करती दिखीं.
Photo: Instagram @parineetichopra
कपिल ने राघव को बेबी प्लानिंग पर बोलने के लिए थोड़ा और पुश किया और बोले- गुडन्यूज आ रही है क्या? लड्डू बांटने लगें क्या?
Photo: Instagram @parineetichopra
राघव हल्की सी हंसी के साथ इसपर जवाब देते हैं कि देंगे, एक प्वॉइंट पर आकर. बता दें कि परिणीति ने भी कपिल के शो के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Photo: Instagram @parineetichopra
कपिल के शो पर राघव नंगे पैर पहुंचे, जिसको लेकर फैन्स के बीच काफी चर्चाएं हो रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, परिणीति ने काफी मजेदार वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
Photo: Instagram @parineetichopra