परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी करने के लिए तैयार हैं. शादी से पहले कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की डिटेल्स सामने आ गई हैं. बताया जा रहा है कि आज शाम परिणीति की मेहंदी होनी है.
परिणीति चोपड़ा ने दुल्हन बनने की तैयारी कर ली है. 24 सितंबर को वो राघव की दुल्हनिया बनेंगी. उससे पहले शुक्रवार शाम वो अपने हाथों में राघव चड्ढा के नाम की मेहंदी रचाएंगी.
आज की शाम परिणीति चोपड़ा की मेहंदी सेरेमनी होनी है. बताया जा रहा है कि इस सेरेमनी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति की फेवरेट कजिन प्रियंका चोपड़ा को आज भारत आना था. वो बहन की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में शामिल होंगी. हालांकि अभी इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है.
आज शाम मेहंदी सेरेमनी के बाद कल यानी 23 सितंबर को परिणीति और राघव की हल्दी सेरेमनी होगी. कपल आज सुबह ही उदयपुर रवाना हो गया था.
परिणीति और राघव उदयपुर पहुंच गए हैं. दोनों का ढोल बजाकर स्वागत किया गया था. एयरपोर्ट से उनकी कई फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं.
23 सितंबर को परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी भी होनी है. इसके बाद शाम को पार्टी का आयोजन किया गया है. अगले दिन उन्हें राघव की दुल्हन बनना है.
24 सितंबर को राघव और परिणीति की शादी होंगी. उदयपुर के लीला पैलेस में कपल परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लेगा. यहां प्रियंका चोपड़ा संग कई नामी लोग आएंगे.