फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा इस समय अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. दोनों आखिरकार एक दूजे के होने जा रहे हैं.
परिणीति को पहनाया जाएगा चूड़ा
परिणीति और राघव चड्ढा उदयपुर के द लीला पैलेस में 24 सितंबर को शाही अंदाज में शादी करेंगे.
शादी से पहले दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन्स जोरों-शोरों से चल रहे हैं. परिणीति चोपड़ा की आज हल्दी की रस्म होगी.
नई जानकारी के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा की आज चूड़ा सेरेमनी नहीं होगी. बल्कि कपल की सुबह 11. 30 बजे हल्दी की रस्म होगी. परिणीति और राघव दोनों को ही हल्दी लगाई जाएगी.
हल्दी की रस्म के बाद सभी मेहमानों के लिए लंच का इंतजाम किया गया है.
लंच के बाद शाम में 90s थीम पर बेस्ड एक ग्रैंड पार्टी रखी गई है. परिणीति-राघव अपनी शादी के हर फंक्शन को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं.
शादी के फंक्शन्स के लिए वेडिंग वेन्यू को दुल्हन की तरह सजाया गया है. द लीला पैलेस रोशनी से जगमगा रहा है.
24 सितंबर की दोपहर को राघव चड्ढा की सेहराबंदी की रस्म होगी. इसके बाद वो बोट पर बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने जाएंगे.
बताया जा रहा है कि कपल 24 सितंबर को शाम 4 बजे परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लेगा.
फैंस अब परिणीति को राघव चड्ढा की दुल्हन बनते देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. हर कोई कपल की वेडिंग फोटोज देखने के लिए बेकरार है.