बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने सपनों के राजकुमार राघव चड्ढा से शादी कर ली है. दोनों 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे.
उदयपुर में दोनों की शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ, जहां परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार पहुंचे थे.
परिणीति और राघव का वरमाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं.
परिणीति, शादी में इतनी खुश थीं कि बार-बार राघव का हाथ थामे वह डांस कर रही थीं.
सिर्फ इतना ही नहीं, परिणीति, वरमाला के बाद राघव संग रोमांटिक भी होती दिखीं. सोशल मीडिया पर दोनों का यह क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
फैन्स इस वीडियो में दोनों के लिख रहे हैं कि इस जोड़ी को नजर न लगे. साथ में कितने क्यूट लग रहे हैं.
बता दें कि परिणीति का लहंगा टॉक ऑफ द टाउन रहा. सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इसे डिजाइन किया था.