फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा की सगाई हो चुकी हैं. दोनों ने 13 मई को सगाई कर जन्मों- जन्मों का साथ एक-दूजे का कर लिया है.
कपल ने किया लिपलॉक
जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधेंगे. सगाई सेरेमनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
परिणीति-राघव की इस सेरेमनी का एक नया वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में कपल लिपलॉक करता नजर आ रहा है. साथ ही रोका सेरेमनी की कुछ इनसाइड झलकियां भी इस वीडियो में देखी जा सकती हैं.
परिणीति, राघव पर प्यार लुटा रही हैं. उनके लिए गाने गुनगुना रही हैं. वहीं, राघव, शर्माते दिख रहे हैं.
वीडियो में केक कटिंग सेरेमनी भी होती दिख रही है. दोनों एक-दूसरे को केक खिलाते नजर आ रहे हैं.
मीका सिंह परफॉर्म करते दिख रहे हैं. परिणीति, राघव के लिए अपना फेवरेट सॉन्ग 'माही वे' गा रही हैं.
स्टेज पर राघव-परिणीति बांहों में बांहें डाल डांस करते दिख रहे हैं. वहां मौजूद हर कोई इस पार्टी के एन्जॉय कर रहा है.
फैन्स इस वीडियो को देख काफी इंप्रेस हैं. वे कह रहे हैं कि जोड़ी बेस्ट है. इसे नजर न लगे.