परिणीति ने राघव को किया Kiss, लगी हल्दी, अनसीन फोटो आई सामने

12 अक्टूबर 2023

फोटो: इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के चर्चे आज भी नहीं रुक रहे हैं. धीरे-धीरे इस शादी की अलग-अलग रस्मों की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

परिणीति की हल्दी

अब कपल की हल्दी सेरेमनी से अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें उनकी अपार खुशी को देखा जा सकता है. परिणीति और राघव की स्माइल इनमें सबकुछ है.

अपनी हल्दी पर परिणीति चोपड़ा ने पिंक कलर का इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहना था. वहीं राघव व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने नजर आ रहे हैं.

एक फोटो में परिणीति अपने पति को गाल पर Kiss करती भी दिख रही हैं. दोनों के चेहरे पर हल्दी लगी हुई है. परिणीति ने बेहद खूबसूरत ईयररिंग्स और हेडबैंड भी पहना हुआ है.

इससे पहले परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग शादी की रस्मों की एक झलक दी थी. उन्होंने बताया था कि पारंपरिक रस्मों के अलावा दोनों परिवारों ने खूब मस्ती भी की है.

परिणीति और राघव के परिवार के बीच कॉम्पिटिशन हुआ था. दोनों परिवारों ने क्रिकेट, म्यूजिकल चेयर, लेमन एंड स्पून रेस और थ्री लेग्ड रेस जैसे मजेदार गेम खेले थे.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी की थी. इस शादी में कई VVIP मेहमानों ने शिरकत की थी.

शादी के बाद परिणीति दिल्ली में अपने ससुराल गई थीं. मंगलवार शाम वो पहली बार मुंबई में अपने मायके पहुंचीं. उनके माथे पर लगे सिंदूर को फैंस ने काफी पसंद किया.