फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा नई जिंदगी शुरू कर चुकी हैं. दोनों की शादी की फोटोज तो अबतक सामने नहीं आई हैं, पर रिसेप्शन की फर्स्ट फोटो जरूर आ गई है.
परिणीति की फर्स्ट फोटो वायरल
मांग में राघव के नाम का सिंदूर लगाए परिणीति नजर आ रही हैं. पेस्टल पिंक कलर की रिसेप्शन पार्टी में परिणीति ने ड्रेस पहनी है.
इसके साथ एक्ट्रेस ने हैवी एम्रेल्ड जूलरी कैरी की है. हाथों में पिंक कलर का चूड़ा पहना हुआ है.
गले में राघव के नाम का मंगलसूत्र परिणीति ने पहना है. न्यूड मेकअप और लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया हुआ है.
वहीं, राघव ने ब्लैक सूट पहना है, जिसे उन्होंने व्हाइट शर्ट और बो टाई के साथ कैरी किया है.
शादी के बाद मिसेस परिणीति चोपड़ा की पहली झलक देख फैन्स खुशी से झूम उठे हैं.
कॉमेंट्स में परिणीति और राघव को फैन्स ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. अब बस इंताजर है तो इनकी वेडिंग फोटोज का.