परिणीति-राघव चड्ढा ने सगाई के बाद दिए पोज, पैपराजी बोले- भाई-भाभी को बधाई...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

14 मई 2023

13 मई 2023 की तारीख राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के लिए यादगार तारीख बन गई. इस दिन कपल ने सगाई करके अपनी लाइफ का नया सफर शुरू किया. 

सगाई के बाद साथ दिखे राघव-परिणीति

इंगेजमेंट के बाद परिणीति और राघव चड्ढा पैपराजी से मिलने कपूरथला हाउस के बाहर आए.

कपल ने हाथ जोड़कर शुभकामनाओं के लिए पैपराजी और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया. 

सगाई के बाद परिणीति-राघव चड्ढा को साथ देखकर पैपराजी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्हें देखते ही पैपराजी जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि भाई-भाभी को बधाई.

इनमें से एक पैपराजी ने राघव चड्ढा को जीजा जी कहकर भी बुलाया. पैपराजी के रिएक्शन देखकर परिणीति और राघव चड्ढा हंसने लगते हैं. 

कपल की खुशी देखकर हर किसी का दिल खुशी से गदगद हो गया. फैंस उन्हें सगाई की बधाई दे रहे हैं. 

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, दोनों कितने प्यारे लग रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, हाय किसी की नजर ना लगे. कई लोग परिणीति की सादगी की भी तारीफ कर रहे हैं.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई, जिसमें राजनीति और सिनेमाजगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए.