परिणीति चोपड़ा ने बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा संग 24 सितंबर को सात फेरे लिए. उदयपुर के द लीला पैलेस में दोनों की आलीशान शादी हुई. अब धीरे-धीरे एक्ट्रेस शादी से पहले और शादी की रस्मों की फोटोज शेयर कर रही हैं.
परिणीति ने हाल ही में शादी से पहले चड्ढा-चोपड़ा के बीच हुए गेम्स की फोटोज और वीडियोज शेयर कीं. दोनों परिवारों के बीच कई सारे गेम्स हुए. म्यूजिकल चेयर्स, लेमन स्पून रेस, क्रिकेट जैसे गेम्स खेले गए.
परिणीति ने पोस्ट में बताया कि इन सभी गेम्स में सबने चीटिंग की, चोट भी लगी, पर जीत चोपड़ा की हुई.
परिणीति ने बताया कि उन्होंने ब्राइड होने का फायदा उठाते हुए कई अच्छे प्लेयर्स को अपने ग्रुप में शामिल किया.
एक्ट्रेस ने कहा कि गेम्स किसी ने भी जीता हो पर आखिर में जीत हुई तो दिल की. चड्ढा और चोपड़ा, दोनों ही परिवारों ने एक-दूसरे का दिल जीता.'
राघव ने भी कुछ फोटोज अपने परिवार संग शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि परिणीति परिवार की लाडली बहू बन चुकी हैं.
फैन्स को परिणीति की इन फोटोज में क्यूटनेस बहुत पसंद आ रही है. वहीं, जीजू राघव पर भी कई फैन्स दिल हार रहे हैं.