परिणीति चोपड़ा के स्वागत के लिए सजा राघव चड्ढा का घर, सगाई की तैयारियां जोरों पर

फोटो सोर्स: पंकज जैन

12 मई 2023

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 13 मई को सगाई करने वाले हैं. ऐसे में फंक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. 

सज चुका है राघव का घर

पहले परिणीति के मुंबई के घर की तस्वीरें वायरल हुई थीं जो दुल्हन की तरह सजा दिखाई दिया था.

अब राघव के घर की डेकोरेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

राघव के घर के बाहर सफेद और गुलाब के फूलों से खूब शानदार तरह से सजाया गया है. 

सिर पर गरम स्कार्फ बांधा हुआ है. काफी मोटा स्वेटर पहना है. इसके साथ जैकेट भी पहनी हुई है. 

लैंप्स से डेकॉर को वेस्टर्न टच दिया गया है. हर ओर येलो लाइट्स लगी हुई हैं. 

बता दें कि परिणीति की मांसी मधु चोपड़ा ने सगाई की बात को कन्फर्म करते हुए एक्ट्रेस को बधाई दी है.

पिंकविला से बात करते हुए मधु ने कहा कि मैं राघव और परिणीति के लिए बहुत खुश हूं. 

"हम सभी की शुभकामनाएं दोनों के साथ हैं." बता दें कि परिणीति, पवन और रीना चोपड़ा की बेटी हैं.