परिणीति-राघव की सगाई में लगा VIP गेस्ट्स का तांता, जानिए कौन- कौन पहुंचा

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

13 मई 2023

बधाई हो भई बधाई हो, परिणीति और राघव को ढेर सारी बधाई हो. आखिर दोनों ने सगाई कर ही ली. 

सगाई में पहुंचे VIP गेस्ट्स

दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई का समारोह हुआ. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री से लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री तक इस फंक्शन में पहुंचे. 

सिर्फ इतना ही नहीं, लंदन से सारे काम छोड़कर बहन परिणीति की सगाई में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आईं. साथ ही भाई सिद्धार्थ भी दिखे.

येलो कलर की ऑफ शोल्डर रफल साड़ी में प्रियंका कहर ढाती दिखीं. 

परिणीति के भाइयों ने मैचिंग आउटफिट पहना था. आइवरी कुर्ता और व्हाइट पायजामे में दोनों नजर आए. 

इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी पत्नी गुरमीत कौर संग पहुंचे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पत्नी सुनीता केजरीवाल संग सगाई के फंक्शन में शामिल हुए. 

पी चिदंबरम भी सगाई फंक्शन में शामिल हुए. वह व्हाइट धोती कुर्ता में दिखाई दिए. 

राघव- परिणीति की सगाई पर कपिल सिब्बल, ब्लैक पैंट और जैकेट में नजर आए. चेहरे पर बड़ी सी स्माइल लिए यह कपूरथला हाउस के बाहर नजर आए. 

डिजाइनर मनीष मल्होत्री ब्लैक और ग्रे कुर्ता- पायजामा में दिखाई दिए. मुंबई से स्पेशली परिणीति की सगाई अटेंड करने के लिए यह दिल्ली आए. 

डिजाइनर पवन सचदेवा क्रीम कलर की शर्ट और मैचिंग पैंट्स में दिखाई दिए. पैपराजी को इन्होंने पोज दिए. 

आदित्य ठाकरे आइवरी पायजामी कुर्ता पहनकर परिणीति- राघव की सगाई में पहुंचे थे.

सिंगर मीका सिंह भी परिणीति- राघव की सगाई समारोह का हिस्सा रहे. पर वह काफी लेट पहुंचे.