फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
13 मई को सगाई तो हो गई, लेकिन अब शादी कब होगी? परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के फैंस कपल की वेडिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कहां होगी परिणीति-राघव की शादी?
परिणीति-राघव की शादी को लेकर अब नई डिटेल्स सामने आई हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि लव बर्ड्स राजस्थान में शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे.
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी शादी के लिए परफेक्ट जगह तलाशने में जुटे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, परिणीति शनिवार ( 27 मई) की सुबह 9.30 बजे उदयपुर पहुंचीं.
बताया जा रहा है कि परिणीति ने पहले उदयविलास होटल में परिवारवालों संग लंच किया, जिसके बाद वो होटल लीला पैलेस के लिए निकल गईं.
ऐसी भी चर्चा है कि परिणीति ने उदयपुर की अलग-अलग जगहों और मौसम का जायजा लिया.
ऐसा माना जा रहा है कि परिणीति और राघव चड्ढा उदयपुर या फिर जयपुर में ग्रैंड वेडिंग करके एक दूजे के जीवनसाथी बनेंगे.
आगे बताया गया है राघव चड्ढा भी जयपुर पहुंचकर वेडिंग वेन्यू का जायजा ले सकते हैं, जबकि परिणीति संडे तक उदयपुर में ही रहेंगी, उसके बाद जयपुर के लिए रवाना होंगी.
परिणीति से पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी जोधपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी.
ऐसे में माना जा रहा है कि परिणीति-राघव भी राजस्थान के उदयपुर या जयपुर में रॉयल वेडिंग करेंगे. तो आप कितना एक्साइ़टेड हैं? (Input: Dev Ankur Wadhawan)