फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सिनेमा की दुनिया में हर हफ्ते सेलेब्स के कई दिलचस्प फोटोज वायरल होते हैं, जो फैंस का दिन बना देते हैं.
इस हफ्ते वायरल हुए ये फोटोज
इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स जैद और आकांक्षा के लिपलॉक फोटो ने खूब धूम मचाई. यहां देखें इस हफ्ते के वायरल फोटोज...
धर्मेंद्र ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम काहनी' के सेट से अपनी एक BTS फोटो शेयर करके फैंस को खास ट्रीट दी है. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन एक्ट्रेस के सूजे हुए होंठों ने फैंस का ध्यान खींच लिया.
भूमि के मोटे होंठ देखकर कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स का मानना है कि भूमि ने लिप सर्जरी कराई है.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की शादी को 29 जून को 11 साल पूरे हुए. वेडिंग एनवर्सरी पर ईशा ने पति भरत तख्तानी संग रोमांटिक फोटो शेयर की.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अमृतसर के श्री हरमिंदर साहिब में माथा टेने पहुंचे. दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुईं.
गोल्डन टेंपल में परिणीति-राघव ने सेवा की. गुरुद्वारे में दोनों बर्तन धोते हुए भी दिखाई दिए.
द्रिशा आचार्य संग शादी के बाद करण देओल मनाली में फैमिली वेकेशन मनाने पहुंचे. करण-द्रिशा के साथ सनी देओल और उनके छोटे बेटे राजवीर भी नजर आए.
आलिया भट्ट और रणबीर को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. पैपराजी को पोज देने के लिए रणबीर ने पत्नी आलिया के कंधे पर काफी जोर से हाथ रखा. फोटो सामने आते ही एक्टर ट्रोलिंग को सामना करना पड़ा.
हेमा मालिनी के फैन क्लब पर एक्ट्रेस की एक पुरानी फोटो वायरल हुई, जिसमें वो सनी देओल के साथ नजर आईं. सनी और हेमा को एक फ्रेम में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला दूसरी बार मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी खास तस्वीर शेयर की.
सुम्बुल तौकीर खान के पिता ने हाल ही में दूसरी शादी की है. ईद के मौके पर एक्ट्रेस के पिता ने अपनी नई दुल्हन की तस्वीर शेयर की, जो खूब वायरल हुई.
भतीजे करण की शादी के बाद बॉबी देओल ने पत्नी तान्या संग डिनर डेट एन्जॉय की. कपल ने पैपराजी को पोज भी दिए, जो सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हैं.
धर्मेंद्न ने हाल ही में बेटी ईशा देओल संग खास फोटो शेयर की, जिसमें दोनों खुशी से खिलखिलाते नजर आए. धर्मेंद्र और ईशा को एक फ्रेम में देखकर फैंस काफी खुश हुए.