'शादी के बाद जिंदगी कैसी चल रही?', सवाल सुन उड़े परिणीति के होश, फिर...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 जून 2023

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को AAP नेता राघव चड्ढा संग धूमधाम से सगाई की.

कब है परिणीति-राघव की शादी?

सगाई के बाद से एक्ट्रेस की शादी की चर्चा जोरों-शोरों पर हो रही है. हर किसी को परिणीति-राघव की शादी का इंतजार है.

परिणीती-राघव जहां भी जाते हैं फैंस उनसे शादी को लेकर ही सवाल पूछते हैं. लेकिन अब एक शख्स ने शादी को लेकर परिणीति से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए. (Video-Viral bhayani)

दरअसल, परिणीति को एक इवेंट में देखकर एक शख्स ने एक्ट्रेस से उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में सवाल किया.

शख्स ने पूछा- शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है? आप शादी के बाद के फेज को कितना एन्जॉय कर रही हैं?

फैन के इस सवाल पर परिणीति हंसते हुए कहती हैं- मेरी अभी शादी नहीं हुई है.

कई लोग एक्ट्रेस से शादी की डेट भी पूछते हैं, तो कई लोग एक्ट्रेस से कहते हैं- मैम हमें भी शादी में बुलाओगी?

शादी को लेकर फैंस के सवाल पर परिणीति शरमा जाती हैं और स्वीट स्माइल देकर आगे बढ़ जाती हैं.

परिणीती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. परिणीति के फैंस पैपराजी और शादी का सवाल करने वाले शख्स पर भड़क रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- तुम लोग इतना एक्साइटमेंट क्यों दिखा रहे हो? दूसरे ने लिखा- अभी शादी नहीं हुई है इनकी.