परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितम्बर को उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई, जहां सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए.
शादी के बाद से ही कपल की कई तस्वीरें वायरल हुईं, जहां परिणीति-राघव एक दूसरे का हाथ थामे रस्में निभाते नजर आए.
वहीं अब इस शादी की कुछ और अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं, जहां हल्दी मेहंदी से लेकर संगीत सेरेमनी और फेरे की भी झलकियां सामने आईं हैं.
इतना ही नहीं इन फोटोज में परिणीति के भाई का किया ड्रामा तक देखने को मिल रहा है, जहां वो कुर्सी मारते दिख रहे हैं.
परिणीति की शादी में मौज-मस्ती से लेकर खूब ड्रामा हुआ, फोटोज में दिख रहा है कि उनके भाई शिवांग किसी पर कुर्सी फेंक रहे हैं. हालांकि ये सब फन के लिए किया जा रहा है.
वहीं परिणीति और राघव के फेरों का भी वीडियो देखने को मिला, जहां सोनम कपूर की फिल्म का गाना रंग दे ना बैकग्राउंड में बज रहा है.
साथ ही एक ग्रुप फोटो में प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधु चोपड़ा भी दिखीं. आइवरी कलर के आउटफिट में वो फोन पर किसी से बात करती नजर आईं.
इन अनसीन फोटोज में फेरे से लेकर मेहमानों की मस्ती और संगीत जैसे इवेंट की सारी झलकियां करीब से देखने को मिली. फैंस इन फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं.
शादी के बाद परिणीति दिल्ली में पति राघव चड्ढा के साथ उनके घर शिफ्ट हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी सुबह की झलक भी शेयर की थी.