परिणीति ही नहीं, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के मंगलसूत्र भी हैं खास, लाखों में है कीमत

27 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोमवार को एक्ट्रेस पति राघव चड्ढा के साथ उदयपुर से दिल्ली लौटी थीं. तब उनके मंगलसूत्र की झलक फैंस को मिली.

खास है एक्ट्रेसेज के मंगलसूत्र

परिणीति चोपड़ा के मंगलसूत्र में ब्लैक मोती और गोल्ड की स्लीक चेन में टियरड्रॉप शेप के डायमंड लगे हैं. पेंडेंट में दो डायमंड और हैं. खास बात ये है कि परिणीति के मंगलसूत्र का डिजाइन उनकी बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा के मंगलसूत्र से काफी मैच करता है.

प्रियंका के मंगलसूत्र पर भी एक बड़ा टियरड्रॉप डायमंड और उसके ऊपर तीन छोटे डायमंड लगे थे. इस मंगलसूत्र की कीमत 3 से 4 लाख रुपये बताई गई थी.

दीपिका पादुकोण के मंगलसूत्र की बात करें तो ये काफी मिनिमलिस्ट डिजाइन है. काले मोती की चेन में एक सॉलिटेयर डायमंड लगा है. इसकी कीमत 20 से 22 लाख रुपये है. 

कटरीना कैफ की शादी के चर्चे भी खूब हुए थे. कुछ समय पहले ही डिजाइनर सब्यसाची के बनाए मंगलसूत्र की झलक एक्ट्रेस ने दी थी. इस एलिगेंट मंगलसूत्र की कीमत 7 लाख रुपये थी.

आलिया भट्ट ने अपने लिये खास मंगलसूत्र तैयार करवाया था. इसमें इन्फिनिटी साइन के साथ एक डायमंड देखा जा सकता है. इस मंगलसूत्र की कीमत 7 से 8 लाख रुपये है.

यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से हिमाचल में शादी की थी. उन्होंने बेहद सिंपल डिजाइन वाला मंगलसूत्र अपने लिये चुना था, जिसमें ब्लैक मोती और एक डायमंड था. इसकी कीमत 3 से 5 लाख रुपये थी.

अपने पहले करवाचौथ पर अनुष्का शर्मा को हीरों से जड़ा मंगलसूत्र पहने हुए देखा गया था. खबरों के मुताबिक, इस मंगलसूत्र की कीमत 52 लाख रुपये है.

कियारा आडवाणी के पास भी सोने और हीरे से मिलकर बना मंगलसूत्र है, जिसे डिजाइनर सब्यसाची ने बनाया था. इसकी कीमत खबरों के मुताबिक 2 करोड़ रुपये है.