फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनने वाली हैं. पर क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने खुद की शादी पहले ही प्रीडिक्ट कर ली थी.
जब परिणीति ने खुद को कहा- ज्योतिष
हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पुराने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए परिणीति ने खुद को 'ज्योतिष' बताया.
परिणीति वीडियो में कहती नजर आई थीं कि मैं 3-4 साल में शादी कर लूंगी. मुझे परफेक्ट पार्टनर मिल जाएगा.
"मैं एक ऐसा इंसान से शादी करना चाहूंगी जिसके साथ मैं जेलअप हो सकूं. अपनी पूरी जिंदगी बिताने के लिए एक्साइटेड रहूं."
"जब तक मुझे एक परफेक्ट पार्टनर नहीं मिलता है, मैं शादी नहींल करूंगी. पर मुझे लगता है कि मेरी पसंद का पार्टनर मुझे 3-4 साल में मिल जाएगा."
इस वीडियो पर परिणीति ने रिएक्ट करते हुए कहा- 4 साल पहले मैंने बोला कि 4 साल में मेरी शादी होगी. मैं खुद से काफी इंप्रेस हूं कि मैंने खुद से कुछ ऐसा प्रीडिक्शन कर दिया.
बता दें कि परिणीति और राघव की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. दोनों 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे.