parineeti 2

राघव ने संसद में उठाया Piracy का मुद्दा, पति की मुरीद हुईं परिणीति, लिखा- तुम स्टार हो

AT SVG latest 1

2 Aug 2024

Credit: Instagram

parineeti 5

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने राज्यसभा में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ा पायरेसी का मुद्दा उठाया. परिणीति ने इसके लिए पति की सराहना की है.

परिणीति को पति पर गर्व

parineeti 4

राघव ने संसद में मुद्दा रखा, कैसे पायरेसी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री और ओटीटी वर्ल्ड को सालाना 20 हजार करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है.

AAP नेता के मुताबिक, पैनडेमिक के दौरान ऑनलाइन पायरेसी के मामलों में 62 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

parineeti 1

parineeti 1

parineeti chopra and raghav chadha 14

उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल सिनेमैटोग्राफिक (संशोधन) विधेयक पारित किया था . लेकिन ये ऑनलाइन पायरेसी को लेकर ठोस नहीं है.

parineeti 1

''ये विधेयक बस मल्टीप्लेक्स में एंटी-कैम रिकॉर्डिंग पर फोकस्ड है. अब हम मूवीज को लेकर ज्यादा डिजिटल हो रहे हैं.''

parineeti chopra and raghav chadha 9

''इसलिए मैं पूछता है डिजिटल पायरेसी को रोकने के खिलाफ क्या किया जा रहा है? क्या सरकार के पास इसके खिलाफ कानून लाने का प्लान है?''

Screenshot 2024 08 02 172137

पति का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा- क्या कहूं मैं इनके बारे में. तुम स्टार हो. पायरेसी का इतना अहम मुद्दा संसद में उठाया.

parineeti 3

परिणीति और राघव अक्सर एक-दूसरे को मोटिवेट करते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच फेमस है.

raghav chadha and parineeti chopra 13

पिछले साल सितंबर में कपल ने धूमधाम से शादी रचाई थी. वर्कफ्रंट पर, परिणीति की पिछली रिलीज 'अमर सिंह चमकीला' थी.