फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. 23 सितंबर को कपल की हल्दी का प्रोग्राम रखा गया है.
परिणीति बनेंगी दुल्हन
उदयपुर के फेमस द लीला पैलेस में परिणीति अपने सपनों के राजकुमार संग ब्याह रचाएंगी. बस 1 दिन और फिर एक्ट्रेस जन्मों जन्मांतर के लिए राघव की हो जाएंगी.
इस शाही शादी के लिए परिणीति ने काफी पहले से तैयारी कर ली थी. हर एक वेडिंग फंक्शन पर एक्ट्रेस ने बारीकी से काम किया.
बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि एक्ट्रेस पिछले 6 महीने से शादी की तैयारियों में लगी हुई थीं. उन्होंने एडवांस में सारी प्लानिंग कर ली थी.
वो चाहती थीं हर एक फंक्शन और रस्म परफेक्शन के साथ हो. एक्ट्रेस को उनकी फैमिली और दोस्तों ने इसमें मदद की. वेडिंग प्लानर्स की टीम ने परिणीति की इच्छा के अनुसार सारा काम किया.
वेडिंग प्लानर्स जानते थे कि परिणीति को अपनी शादी कैसी करनी है. उन्होंने इसी मुताबिक सारी प्लानिंग और अरेंजमेंट्स किए.
क्योंकि सारी प्लानिंग पहले से कर ली गई थी, इसलिए एक्ट्रेस अब स्ट्रेस फ्री हैं और अपनी शादी के फंक्शन को खुलकर एंजॉय कर पा रही हैं.
इंसाडइर के मुताबिक, परिणीति कूलेस्ट ब्राइड हैं. वो अपनी शादी का हर एक मोमेंट जी रही हैं. चोपड़ा परिवार जश्न में डूबा है.
फैंस परिणीति की एक झलक देखने को बेकरार है. राघव के मामा और एक्ट्रेस भाग्यश्री ने वेडिंग वेन्यू की इंसाइड तस्वीरें शेयर की हैं.