पति राघव को छोड़ मालदीव घूम रहीं परिणीति, कौन है ट्रिप पर साथ? लिखा- हनीमून पर नहीं...

16 Oct 2023

Credit: Instagram

नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा शादी के बाद पहली बार विदेश घूमने गई हैं. आप सोच रहे होंगे एक्ट्रेस पति राघव चड्ढा संग हनीमून पर गई होंगी.

ट्रिप पर परिणीति चोपड़ा

Credit: Instagram

लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. एक्ट्रेस वेकेशन पर चिल कर रही हैं. लेकिन पति राघव संग नहीं बल्कि अपनी गर्ल गैंग के साथ.

परिणीति ने मालदीव से फोटोज शेयर कर साफ कहा कि वो हनीमून पर नहीं हैं. बल्कि अपनी गर्ल गैंग के साथ ट्रिप पर हैं.

एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें समंदर किनारे वो रिलैक्स कर रही हैं. परिणीति के हाथों में कॉफी है. उनका चूड़ा फोटो में साफ नजर आता है.

एक्ट्रेस ने ना ही अपना और ना ही अपनी दोस्तों का चेहरा फोटो में दिखाया है. तस्वीर में परिणीति के चूड़े से सजे खूबसूरत हाथ, कॉफी और मालदीव की शानदार लोकेशन दिखती है.

परिणीति ने अपने रिसॉर्ट की फोटो भी शेयर की है.एक्ट्रेस शादी के हेक्टिक शेड्यूल के बाद कुछ वक्त अपने लिए निकालकर चिल कर रही हैं.

एक्ट्रेस पति राघव संग कब हनीमून पर जाएंगी इसकी अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है. दोनों की शादी 24 सितंबर को हुई थी.

उदयपुर के द लीला पैलेस में परिणीति-राघव ने शादी की कसमें खाईं. उनकी वेडिंग फोटोज और वीडियोज अभी तक वायरल हैं.

बीते दिनों परिणीति ने शादी के बाद पहली बार रैंप वॉक किया था. दुल्हन की तरह सजी धजी एक्ट्रेस ने अपने लुक से सबका दिल जीता.