फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बहुत जल्द दूल्हा-दुल्हन बनने वाले हैं. 24 सितंबर को उदयपुर में दोनों की रॉयल वेडिंग होगी.
रोशन हुआ परिणीति का घर
परिणीति और राघव, दोनों का परिवार फिलहाल दिल्ली में है. कपल के प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू होने वाले हैं.
इसकी शुरुआत अरदास और कीर्तन से होगी. परिवार इस शादी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.
एक वीडियो सामने आया है, जहां परिणीति का मुंबई वाला घर रोशनी से जगमग दिख रहा है. उसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है.
फैंस ये देख बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं. कमेंट सेक्शन में हर कोई कपल को बधाई दे रहा है. दोनों की जोड़ी को बेस्ट बता रहा है.
हाल ही में दोनों की शादी का कार्ड भी वायरल हुआ था. जिसमें पूरी डिटेल्स मेंशन थी कि शादी द लीला पैलेस में होगी.
शादी के बाद एक बॉलीवुड थीम पार्टी भी की जाएगी. एक दिन पहले गेस्ट का स्वागत लंच के साथ किया जाएगा.
वहीं वेडिंग रिसेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ में होगा. खबरों की मानें तो शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं.
इसी साल 13 मई को उनकी दिल्ली में सगाई हुई थी. कजिन की सगाई में प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की थी. अब वो परिणीति की शादी भी अटेंड करेंगी.