फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा संग 13 मई को सगाई कर ली है.
रीना चोपड़ा ने लिखा नोट
दोनों के लिए यह दिन यादगार रहा है. सिर्फ इनके लिए ही नहीं, बल्कि परिवार के लिए भी यह दिन स्पेशल रहा.
परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने बेटी और होने वाले दामाद के लिए एक नोट लिखा है.
राघव-परिणीति की फोटोज शेयर कर रीना ने लिखा है- जिंदगी में कई वजहें ऐसी होती हैं जो आपको दोबारा उन चीजों में भरोसा दिलाती हैं जो आपके साथ कई साल पहले हुईं.
"उस समय को याद दिलाती हैं जो आपने अपनों के साथ बिताए. आपको यकीन दिलाती है कि भगवान है."
"तुम दोनों हमारी जिंदगी की खुशियां हो. तुम्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं."
"मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो फंक्शन में आए. हमारे बच्चों को शुभकामनाएं और ब्लेसिंग्स दीं."
बता दें कि परिणीति-राघव की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी.
इस सगाई के फंक्शन में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा एक दिन के लिए इंडिया आई थीं.