Screenshot 2024 08 07 141616

राघव चड्ढा को संसद में बोलते हुए लंदन में देख रहीं परिणीति, बोलीं- ऐसे रहती हूं कनेक्ट

AT SVG latest 1

7 Aug 2024

Credit: Parineeti Chopra

parineeti 4

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आखिरी बार फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ संग नजर आई थीं. फिल्म को ऑडियन्स ने काफी पसंद किया. 

परिणीति को सताई राघव की याद

parineeti 2

इसके बाद परिणीति काम की तलाश में जुटी हुई हैं. हालांकि, मुंबई में एक्ट्रेस को कई बार स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, लेकिन परिणीति का कहना है कि वो अच्छे प्रोजेक्ट्स के मिलने का इंतजार कर रही हैं.

parineeti raghav

एक इंटरव्यू में परिणीति ने प्रोड्यूसर्स से काम भी मांगा था. उनका कहना था कि 'अमर सिंह चमकीला' के बाद मुझे अच्छा काम मिलना शुरू होगा, ऐसी उम्मीद करती हूं. 

Screenshot 2024 08 07 141616

आजकल परिणीति, यूरोप में हैं. वेकेशन पर गई हुई हैं. हालांकि, राघव चड्ढा भी उनके साथ गए थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही वो भारत लौट आए.

raghav chadha and parineeti chopra 15

परिणीति यूरोप में अकेली हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताती रहती हैं कि वो विदेश में रहकर बस और ट्रेन से ट्रैवल कर रही हैं. कुछ खास लैविश लाइफ नहीं जी रही हैं.

साथ ही वो पति राघव को भी बहुत मिस कर रही हैं. राघव को वो संसद के सेशन्स में लाइव देखती हैं. एक वही समय होता है, जब परिणीति, राघव को लाइव देख पाती हैं. 

Snapinstaapp_video_An-DHO4s0a3KQD9Fy6qJgrMqtmJ6AeRU2t3Zj_TCEh27rGHU4TWVdNoydDBnh2WyBj7uPIXHhxS2gjfuGNzvtoQ

Snapinstaapp_video_An-DHO4s0a3KQD9Fy6qJgrMqtmJ6AeRU2t3Zj_TCEh27rGHU4TWVdNoydDBnh2WyBj7uPIXHhxS2gjfuGNzvtoQ

Screenshot 2024 08 07 141632

परिणीति ने राघव के संसद के सेशन से एक वीडियो शेयर कर लिखा- शोज देख रही हूं और राघव की संसद स्पीच भी. यही एक तरीका है मेरे पास जब मैं राघव को लाइव देख पाती हूं.