28 July 2025
Photo: Instagram @parineetichopra
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते रहते हैं. अब दोनों पहली बार एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर भी नजर आएंगे.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति और राघव हाल ही में कपिल शर्मा शो पर पहुंचे जहां उन्होंने कॉमेडियन के साथ काफी सारी मस्ती की. कपिल के शो का लेटेस्ट प्रोमो भी रिलीज किया गया.
Photo: Instagram @parineetichopra
प्रोमो मेें राघव नंगे पांव कपिल के शो पर पहुंचे जिसका काफी मजाक उड़ाया गया. हालांकि राघव ने बताया कि किसी ने उनके जूते चोरी कर लिए. जिसके बाद कृष्णा उनके जूते लेकर आए और उनसे बदले में पैसे मांगने लगे.
Video: Instagram @kapil.sharmaa1
मगर राघव ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये लोग नेता से पैसे निकलवाना चाहते हैं. इसके बाद राघव और परिणीति ने बताया कि वो दोनों पहली बार लंदन में मिले थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने राघव के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की.
Photo: Instagram @kapil.sharmaa1
राघव बताते हैं कि परिणीति ने गूगल पर सबसे पहले उनकी हाइट कितनी है, इसके बारे में रीसर्च की. जिसके बाद उन्होंने खड़े होकर यकीन दिलाया कि वो लंबे हैं. राघव ने अंत में परिणीति को लेकर भी एक मजेदार कमेंट किया.
Photo: Instagram @parineetichopra
उन्होंने कहा कि परिणीति जो कहती हैं उसका उल्टा ही होता है. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो कभी नेता से शादी नहीं करेंगी, जिसका बाद में उल्टा हो गया.
Photo: Instagram @parineetichopra
अब राघव परिणीति से कहते हैं कि वो रोज सुबह उठकर ये बोलें कि राघव कभी भारत के पीएम नहीं बनेंगे. ताकि ये बात आगे सच हो जाए.
Photo: Instagram @parineetichopra
पति की इस बात को सुनकर एक्ट्रेस भी जोर-जोर से ठहाके लगाने लगीं. दोनों की इस मीठी नोक-झोंक को फैंस ने खूब पसंद किया है. उन्हें अब कपिल शर्मा के शो के अगले एपिसोड का इंतजार है.
Photo: Instagram @kapil.sharmaa1