परिणीति चोपड़ा अब राघव चड्ढा की दुल्हनिया बन चुकी हैं. कपल ने 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई थी.
परिणीति ने जबसे अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, तभी से उनका वेडिंग लुक चर्चा में बना हुआ है.
नई दुल्हन का चूड़ा, कलीरों से लेकर मंगलसूत्र तक ने फैंस का ध्यान खींचा. एक्ट्रेस ने बीते दिन दिल्ली एयरपोर्ट पर अपना मंगलसूत्र बड़ी सी स्माइल के साथ फ्लॉन्ट किया.
परिणीति के मंगलसूत्र पर एक बड़ा टियरड्रॉप डायमंड जड़ा हुआ है. बडे़ डायमंड के ऊपर दो छोटे डायमंड देखे जा सकते हैं.
ब्लैक मोती और गोल्ड की स्लीक चेन ने एक्ट्रेस के डायमंड मंगलसूत्र की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं.
लेकिन खास बात ये है कि परिणीति के मंगलसूत्र का डिजाइन उनकी बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा के मंगलसूत्र के डिजाइन से काफी मैच होता है.
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनस से शादी रचाई थी. शादी में निक ने प्रियंका को एक एलीगेंट मंगलसूत्र पहनाया था.
प्रियंका के मंगलसूत्र पर भी एक बड़ा टियरड्रॉप डायमंड और उसके ऊपर तीन छोटे डायमंड लगे थे.
प्रियंका के मंगलसूत्र की चेन भी गोल्ड की थी, जिसका डिजाइन काफी स्लीक था और उसमें भी ब्लैक मोती लगे थे. हालांकि, डिजाइन में थोड़ा सा अंतर था.
आपको प्रियंका और परिणीति के मंगलसूत्र में किसका डिजाइन ज्यादा बेहतर लगा?