फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
वो शुभ घड़ी आ गई जब राघव चड्ढा और पारिणीति चोपड़ा सगाई करके ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए हैं.
बहन की सगाई पर छाईं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा बहन परिणीति की खुशियों में शामिल होनेलंदन से दिल्ली आईं.
बहन की सगाई पर देसी गर्ल ने लाइम ग्रीन नोएमी साड़ी सेट पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लगीं.
रफल साड़ी के साथ उन्होंने गले में चेन और हाथ में ब्रेस्लेट पहना हुआ था. ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा.
परिणीति की इंगेजमेंट पर प्रियंका के चेहरे पर खुशी बता रही थी कि वो इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं.
कजिन की सगाई पर देसी गर्ल अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ पहुंची थीं. देसी लुक में वो इतनी खूबसूरत लगीं कि देखने वाले उन पर दिल हार बैठे.
तमाम VIP मेहमानों की मौजूदगी में प्रियंका चोपड़ा ने अपने लुक से पूरी महफिल लूट ली.
परिणीति और राघव दोनों के लिए ही आज का दिन बहुत खास रहा. कपल को नए सफर की ढेर सारी बधाई.