'कभी आइए हमारे जीजू के साथ', ससुराल रवाना हुईं परिणीति, पैपराजी ने ली चुटकी

13 अक्टूबर 2023

फोटो: योगेन शाह

परिणीति चोपड़ा अपने मायके में समय बिताने के बाद एक बार फिर पति राघव चड्ढा के पास आ गई हैं. शुक्रवार की सुबह एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.

ससुराल रवाना हुईं परिणीति

मुंबई एयरपोर्ट पर परिणीति व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लू डेनिम पहने पहुंची थीं. उनके हाथ में बड़ा-सा बैग था. एक बार फिर उन्होंने माथे का सिंदूर फ्लॉन्ट किया.

लेकिन एक चीज जो सबसे मजेदार थी, वो था पैपराजी का परिणीति को देखने के बाद रिएक्शन. ना सिर्फ उन्होंने 'जीजू' राघव चड्ढा का हाल पूछा बल्कि एक्ट्रेस को उनके साथ आने के लिए भी कहा.

परिणीति को देख फोटोग्राफर ने कहा, 'कभी आइए हमारे जीजू के साथ'. इस बात को सुनकर एक्ट्रेस की हंसी छूट गई. एक और ने कहा, 'जीजू को बोलना हमने याद किया है.' 

पैपराजी की इन बातों को सुनकर परिणीति शरमा गईं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'ठीक है बोल दूंगी.' इसके बाद वो एयरपोर्ट के अंदर चली गईं.

गुरुवार को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी से कुछ अनदेखी फोटोज सामने आई थीं. इनमें कपल को मस्तीभरे अंदाज में देखा गया.

24 सितंबर को परिणीति ने राघव चड्ढा से शादी की थी. इस शादी में कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. उदयपुर में शादी की रस्में निभाई गई थीं.