Bollywood 4

परिणीति से कियारा तक- शादी के बाद ये एक्ट्रेसेस मनाएंगी पहला करवाचौथ 

AT SVG latest 1

30 OCT 2023

Credit: इंस्टाग्राम

Bollywood 3

देशभर की महिलाएं 1 नवंबर को धूमधाम से करवाचौथ मनाने के लिए एक्साइटेड हैं. बॉलीवुड हसीनाओं ने भी त्योहार की तैयारी कर ली है. इस साल कई एक्ट्रेसेस का पहला करवाचौथ होने वाला है.

इन एक्ट्रेसेस का पहला करवाचौथ

Bollywood 12

तो चलो फिर जानते हैं कि कौन-कौन सी बॉलीवुड हसीना पहली बार अपने हसबैंड के लिए करवाचौथ का व्रत रखने जा रही हैं. 

Bollywood 11

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं. इस साल फरवरी में दोनों ने शादी करके अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. शादी के बाद ये कियारा का पहला करवाचौथ होगा.

साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने पिछले साल दिसंबर में बिजनेसमैन साहिल कोठारी से शादी रचाई थी. हंसिका भी इस साल पहली बार साहिल के लिए व्रत रखेंगी.

सितंबर महीने में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर में परिवार और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. अब परिणीति अपने पहले करवाचौथ के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

जनवरी महीने में अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल की दुल्हनिया बनकर नया सफर शुरू किया. इस साल अथिया भी पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करने वाली हैं. 

इस साल स्वरा भास्कर और सपा नेता फहाद अहमद की शादी काफी चर्चा में रही. दोनों ने फरवरी में शादी करके अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था. शादी के बाद स्वरा एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं.

एक्ट्रेस सोनाली सेगल ने जून 2023 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी की थी. दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

 वैसे आप इनमें से किस एक्ट्रेस का करवाचौथ लुक देखने के लिए एक्साइटेड हैं?