इंडस्ट्री ने किया जज, परिणीति ने झेली बेइज्जती, बोलीं- मेरे पास पैसे नहीं...

27 April 2024

फोटो- परिणीति चोपड़ा

फिल्म 'चमकीला' से परिणीति का स्टारडम एक बार फिर ऊपर गया है. पर यहां तक पहुंच पाना और एक्टिंग फील्ड में इस तरह से खुद को बेहतर करना, एक्ट्रेस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. 

परिणीति हुईं इमोशनल

परिणीति बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमाती थीं. 5 फिल्में करने के बावजूद वो इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करती थीं. फिर एक वक्त ऐसा भी आया, जब उनके पास एक ट्रेनर को सैलेरी देने के पैसे नहीं थे. 

परिणीति ने कहा, "मैं अमीर घर से नहीं, बल्कि मिडिल क्लास घर से आती हूं. मैं बॉलीवुड को नहीं समझती थी और न ही जानती थी कि मुंबई में लोग कैसे होते हैं."

"मेरे न ही अमीर दोस्त थे. न मैं कोई ट्रेनर या फिर स्टाइलिस्ट अफॉर्ड कर सकती थी. और जो लोग यहां से थे, वो जानते थे कि लोग मुझे ढंग से जज करने वाले हैं."

"शुरू के कुछ साल मैंने कुछ ज्यादा नहीं कमाया. किसी ने मुझे कहा 2 लाख ट्रेनर की फीस और उतनी ही न्यूट्रीशनिस्ट को देनी होगी. मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं, जहां मैं सिर्फ वजन कम करने के लिए ट्रेनर को दे पाऊं."

"मेरे एक को-स्टार ने मुझे जलील किया जो मुंबई में पला-बड़ा था. मैंने उससे कहा, मैं इतने पैसे ट्रेनर और स्टाइलिस्ट को देना अफॉर्ड नहीं कर सकती तो उसने कहा कि फिर तुम्हें इस प्रोफेशन में नहीं आना था."

"पहली फिल्म के लिए मुझे 5 लाख रुपये दिए गए थे. इसमें से 4 लाख दे देती तो रहती कहां से. और बिजनेस क्लास में मैंने बहुत बाद में जाकर ट्रैवल करना शुरू किया."

"पांचवीं फिल्म के बाद जब मैंने अपना बैंक अकाउंट चेक किया तो लगा कि अब मैं अपने लिए जूते और बैग्स खरीद सकती हूं. लोगों ने तो मुझे मेरे कपड़ों से लेकर बॉडी तक के लिए जज किया है."