बॉलीवड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.
ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से परिणीति को बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है.
परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फैमिली संग मालदीव में वैकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
अब परिणीति चोपड़ा का एक सिजलिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
परिणीति ने अब कट-आउट यलो मोनोकनी में स्विम करते हुए एक सिजलिंग वीडियो शेयर किया है.
परिणीति ने एक रेड मोनोकनी में भी फोटो शेयर की थी. इसपर उनकी बहन प्रियंका का कॉमेंट भी आया था.
परिणीति की इस फोटो को प्रियंका चोपड़ा ने लिखा था- अरे वाह, लगता है तुम इंस्पार्ड हो?
दरअसल, प्रियंका ने भी हाल ही में ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी. इसमें वह अपने पति निक जोनस संग दिखी थीं.
परिणीति को हाल ही में सायना नेहवाल की बायोपिक में देखा गया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
इससे पहले, वह 'संदीप और पिंकी फरार' में अर्जुन कपूर के साथ नजर आईं.
उनकी फिल्म 'The Girl On The Train' को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था.