मंगेतर राघव का हाथ थामे परिणीति ने दिए पोज, चेहरे पर दिखी शादी की खुशी, केमिस्ट्री ने जीता दिल

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

21 सितंबर 2023

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में बस 3 दिन बचे हैं. अरदास के साथ प्री-वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत हो चुकी है.

कपल की फोटो वायरल

राघव चड्ढा के पंडारा रोड स्थित घर पर अरदास रखी गई. होने वाले दूल्हा-दुल्हन ने पाठ और गुरु का ध्यान किया.

सोशल मीडिया पर कपल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें परिणीति-राघव ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है.

ये फोटो अरदास के बाद की है. परिणीति-राघव साथ में कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी देखते ही बनती है.

परिणीति के चेहरे की रौनक बता रही है कि वो अपने लव ऑफ लाइफ राघव की दुल्हन बनने के लिए कितनी एक्साइटेड हैं.

पिंक सूट में एक्ट्रेस खूबसूरत दिखीं. हाफ टाई हेयर्स, मिनिमल मेकअप और हैवी ईयरिंग्स ने परिणीति के लुक्स को गॉर्जियस बनाया. राघव पिंक-बेज आउटफिट में दिखे.

बीती रात राघव चड्ढा के दिल्ली स्थित घर पर सूफी नाइट का कार्यक्रम रखा गया था. परिवार के करीबी लोगों ने यहां शिरकत की.

परिणीति-राघव 23 सितंबर को उदयपुर शादी के लिए रवाना होंगे. वहां के आलीशान होटल द लीला पैलेस में दोनों की लैविश वेडिंग होगी.

इस हाई प्रोफाइल शादी का सभी को इंतजार है. फैंस परिणीति-राघव को दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.