बहू बनकर ससुराल पहुंचीं परिणीति, सास ने उतारी आरती, Video

6 Oct 2023

Credit: परिणीति चोपड़ा इंस्टाग्राम

24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा शादी के बंधन में बंध कर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए.

परिणीत का गृह प्रवेश 

 कपल की वेडिंग फोटोज अब तक लोगों का दिल जीत रही हैं. वहीं अब परिणीति ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो शेयर किया है. 

ये वीडियो एक्ट्रेस के गृह प्रवेश का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नई दुल्हन के स्वागत के लिए चड्ढा हाउस को फूलों और लाइट्स से सजाया गया है.

ढोल नगाड़ों के साथ उन्होंने घर में कदम रखा है. ससुराल के अंदर जाने से पहले परिणीति की सास ने उनकी आरती भी उतारी.

वीडियो में परिणीति और राघव शादी के बाद की रस्में निभाते दिखे. इस दौरान एक्ट्रेस का ससुराल वालों संग बॉन्ड भी दिखा. 

चड्ढा परिवार में परिणीति का इतने शानदार तरीके से वेलकम किया गया कि देख कर किसी का भी मन खुश हो जाए.

वीडियो के अंत में एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मेरी फैमिली बेस्ट है. इन लोगों ने मुझे बिल्कुल क्वीन की तरह ट्रीट किया. 

परिणीति और राघव के चेहरे की खुशी देखकर बस दिल से हर कोई यही कह रहा है कि इनकी ये खुशियां यूंही बनी रहे.