फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
13 मई 2023 की तारीख राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के लिए यादगार तारीख बन गई. इस दिन कपल ने सगाई करके अपनी लाइफ का नया सफर शुरू किया.
दिल्ली में दिल छोड़ गईं परिणीति
इंगेजमेंट के बाद परिणीति दिल्ली छोड़कर मुंबई रवाना हो गईं. सगाई के बाद दिल्ली से मुंबई जाना एक्ट्रेस के लिए थोड़ा मुश्किल रहा.
परिणीति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल्ली एयरपोर्ट की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, बाय बाय दिल्ली... अपना दिल पीछे छोड़कर जा रही हूं.
एक्ट्रेस की पोस्ट देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि सगाई के बाद वो होने वाले हसबैंड से दूर जाकर उदास हो गई हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर जब परिणीति की पोस्ट शेयर हुई, तो फैंस ने कमेंट करते हुए पूछा लिया, कैसे हैं राघव भईया?
दूसरे ने फैन ने लिखा कि आप अकेले मुंबई क्यों जा रही हैं? कई अन्य फैन ने उनसे ये भी पूछा शादी दिल्ली में होगी या मुंबई में?
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी. जिसमें राजनीति और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे.
आप भी राघव चड्ढा और परिणीति की शादी के लिए एक्साइटेड हैं ना?