परिणीति चोपड़ा ने बेस्टफ्रेंड सानिया को दिया अनमोल तोहफा, आपने देखा?

30 Sept 2023

फोटो- सानिया मिर्जा, इंस्टाग्राम

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों काफी समय से बेस्टफ्रेंड्स हैं. एक-दूसरे को ये सपोर्ट भी करती नजर आती हैं. 

सानिया ने शेयर की फोटो

परिणीति और राघव की शादी में सानिया मिर्जा अपनी बहन अनम के साथ उदयपुर पहुंची थीं. सानिया ने एक फोटो शेयर की है जो अपने आप में खास है. 

परिणीति की शादी में पहुंची थीं सानिया

सानिया ने बताया है कि परिणीति ने उन्हें शादी पर एक रुमाल गिफ्ट किया, जिससे अगर राघव संग फेरे लेते समय उनकी आंखें नम हो जाएं तो उन्हें वो पोंछ सकें. 

मिला खास गिफ्ट

सानिया ने जो फोटो शेयर की है वो एक रुमाल की है, जिसपर मैसेज लिखा है- अगर हमारी शादी में आपनी आंखें नम हो जाएं तो इस रुमाल का इस्तेमाल करें. यह आपकी मदद करेगा. 

लिखा था खास मैसेज

इसी के साथ सानिया के हाथ में मोगरे और गुलाब की पंखुड़ियों से भरी एक छोटी सी टोकरी भी है, जिसे वह स्मेल कर सकती हैं. 

मिली फूलों की बास्किट

साथ ही एक फैन है, जिससे वह गर्मी में खुद को हाथ से हवा कर सकती हैं. परिणीति का यह जेश्चर, सानिया को बहुत पसंद आया है. 

पसंद आया परिणीति का जेश्चर

बता दें कि परिणीति और राघव का शादी के बाद रिसेप्शन होने वाला है जो कि मुंबई में 4 अक्टूबर को होगा. 

4 अक्टूबर को है रिसेप्शन