फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लेकर खबरें हैं वे AAP नेता राघव चड्ढा संग सगाई करने जा रही हैं.
सज चुका है परिणीति का घर
13 मई को दिल्ली में दोनों सगाई करेंगे. परिणीति, राघव की मंगेतर बन जाएंगी.
मंगलवार को दोनों मुंबई से दिल्ली पहुंचे. इस फंक्शन में एक्ट्रेस और राघव के परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार शामिल रहेंगे.
मुंबई में परिणीति का घर येलो लाइट्स से सज चुका है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि राघव और एक्ट्रेस की सगाई की न्यूज कन्फर्म है.
सगाई पर परिणीति, इंडस्ट्री के बिगेस्ट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का आउटफिट पहनने वाली हैं.
परिणीति, मल्टी स्टोरी ब्लिडिंग में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके सजे हुए घर की फोटोज वायरल हो रही हैं.
हालांकि, एक्ट्रेस या राघव की ओर से सगाई पर अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है.
बता दें कि परिणीति अभी के लिए किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं.
इनकी आखिरी रिलीज हुई फिल्म 'ऊंचाई' थी. वहीं, राघव आम आदमी पार्टी के राज्यसभा एमपी हैं.