परिणीति के ल‍िए राघव चड्ढा ने भेजे लिटिल हार्ट्स! वैलेंटाइन पर हुआ रोमांटिक सेलिब्रेशन

15 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. कपल साथ में रोमांस करने और एक दूसरे को लेकर प्यार जताने में कभी पीछे नहीं रहता है. 

परिणीति को मिला खास गिफ्ट

बुधवार, 14 फरवरी को दोनों ने बतौर मैरिड कपल अपना पहला वैलेंटाइन डे मनाया. इस मौके पर राघव ने परिणीति को खास तोहफा भी दिया, जिसे एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया है.

परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ कूकीज की फोटो शेयर की है. इस जैम वाली हार्ट शेप कूकीज को शेयर करते हुए उन्होंने पति राघव को टैग किया है.

परिणीति का यूं पति राघव पर प्यार लुटाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. उनकी इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. यूजर्स दोनों को दुआएं दे रहे हैं.

हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपना पहला लाइव कॉन्सर्ट किया था. मुंबई में हुए इस कॉन्सर्ट के लिए राघव ने उन्हें हिम्मत और प्रेरणा दी थी. साथ ही पत्नी के नर्वस होने पर उन्हें समझाया भी था.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2023 को शादी की थी. उदयपुर के द लीला पैलेस में दोनों एक हुए थे. उनकी शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

शादी से पहले दोनों के रिश्ते की खबर फैंस को नहीं थी. हालांकि दोनों को एयरपोर्ट और डेट्स पर साथ देखा जाने पर उनके बीच कुछ चलने का अनुमान लगाया गया था.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो परिणीति चोपड़ा को कुछ वक्त पहले फिल्म 'मिशन रानीगंज' में देखा गया था. उनके हीरो अक्षय कुमार थे.