वेकेशन पर चिल कर रहीं परिणीति, फैंस ने पूछा- अकेले आई हो, राघव जीजू कहां हैं?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 August 2023

बॉलीवुड डीवा परिणाति चोपड़ा शहर के शोर से दूर वेकेशन के लिए मालदीव पहुंच गई हैं. 

वेकेशन पर परिणीति

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर हॉलीडे एंजॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में परिणीति को मालदीव की खूबसूरती एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. 

वेकेशन पर वो कभी साइकलिंग करके खुश हो रहीं, तो कभी बहते समुंद्र के किनारे पर लेटकर चिल कर रही हैं. 

परिणीति के चेहरे की खुशी बता रही है कि भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर नेचर उन्हें काफी सुकून दे रहा है. 

एक्ट्रेस की खुशी में इनके फैंस भी खुश हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- आप सिंगल लोगों को घूमने की प्रेरणा दे रही हैं. 

वहीं दूसरे ने लिखा- अकेले लाइफ एंजॉय करना कोई आपसे सीखे. वहीं कई लोग ये भी पूछ रहे हैं कि राघव जीजू कहां हैं?

एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा- आप अकेले क्यों आई हैं, राघव जीजू साथ में क्यों नहीं हैं?

बहुत सारे फैंस कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर करके उन पर प्यार लुटा रहे हैं.