6 April, 2023 PC: Instagram

12वीं में ऑल इंडिया टॉपर रहीं हैं परिणीति चोपड़ा, विदेश में की है पढ़ाई 

टॉपर रही हैं परिणीति

परिणीति चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस को राघव चड्ढा के साथ डिनर डेट एंजॉय करते देखा गया था. 

Pic Credit: Getty Images

अब बात परिणीति की चली है तो बता दें, वो उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी काफी तेज रही हैं.

आपको पता ही होगा कि बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं, जो पर्दे पर तो अव्वल हैं लेकिन उनका पढ़ाई से दूर-दूर तक लेना देना नहीं है. 

लेकिन परिणीति सबसे अलग हैं. एक्ट्रेस ने ना सिर्फ पोस्टग्रेजुएशन किया है, बल्कि वह पढ़ाई में काफी होशियार भी थीं. 

परिणीति उनमें से हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की, कुछ समय विदेश में नौकरी की और उसके बाद बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आईं.

एक्ट्रेस अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ी हैं. आगे की पढ़ाई उन्होंने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में स्थित मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से की है. 

परिणीति ने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री हासिल की. इसके अलावा उन्होंने म्यूजिक में बीए ऑनर्स भी किया है.

एक्ट्रेस का नाम 12वीं के रिजल्ट में कॉमर्स स्ट्रीम से ऑल इंडिया टॉपर्स की लिस्ट में शामिल था. ये डिटेल उन्होंने एक Ask Me Anything सेशन के दौरान दिया था. 

परिणीति चोपड़ा ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में इकोनॉमिक्स विषय में 97 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे. वाकई में एक्ट्रेस काफी एजुकेटेड हैं.