9 June 2025
Credit: Instagram
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सात समंदर पार डेट नाइट एंजॉय की. कपल ने अपने क्वॉलिटी टाइम की फोटो शेयर की है.
परिणीति और राघव की ये डिनर डेट पेरिस में हुई. दोनों ने फ्रेंच ओपन का फाइनल मैच साथ में एंजॉय किया.
परिणीति ने पति राघव संग स्टेडियम से फोटो शेयर की है. वो लिखती हैं- क्या मैच था. 5.30 घंटे कुर्सियों पर बैठकर हम थक गए थे.
लेकिन ये चैंपियंस नहीं थके. एकदम टक्कर का मैच था. Alacaraz, तुमने पिछले साल भी जीत हासिल की थी. मैंने तुम्हें विंबलडन में देखा था.
मुझे लगता है मेरा इससे कुछ कनेक्शन है. चलो तुम अपनी स्पीच में मुझे ऐड कर सकते हो. कोई दिक्कत नहीं है. राघव ने अपने पोस्ट में Roland Garros की तारीफ की.
भरे स्टेडियम में राघव-परिणीति साथ में पोज देते दिखे. ऑल व्हाइट लुक में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. राघव व्हाइट शर्ट और ग्रे सूट में दिखे.
एक फोटो में कपल एक दूसरे का हाथ थामे दिखा. फैंस ने उनकी केमिस्ट्री की तारीफ की है. कपल ने वीडियो शेयर कर मैच की झलक भी दिखाई.
परिणीति-राघव अक्सर अपने स्पेशल मोमेंट्स को फैंस संग इंस्टा पर शेयर करते हैं. दोनों की शादी 2023 में हुई थी.
वर्कफ्रंट पर परिणीति को 2024 में आई फिल्म चमकीला में देखा गया था. इसके बाद से वो स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. उनके कुछ प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं.