फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई हुए कई दिन बीत गए हैं. लेकिन इवेंट के इंसाइड वीडियोज लगातार सामने आ रहे हैं.
सगाई में परिणीति ने किया डांस
सगाई का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें परिणीति चोपड़ा डांस फ्लोर पर धमाल मचा रही हैं.
वीडियो में एक्ट्रेस मंगेतर राघव और दोस्तों के साथ हैं. राघव को छोड़ सभी पंजाबी गाने पर झूम रहे हैं.
परिणीति के बगल में राघव चड्ढा खड़े हैं. वे डांस नहीं कर रहे, बल्कि एक्ट्रेस और बाकियों को चियरअप कर रहे हैं.
वहीं एक्ट्रेस डांस में मशगूल हैं. परिणीति दोस्तों संग स्टेप्स मिला रही हैं. वे फुल एंजॉय कर रही हैं.
परिणीति ने सगाई में जमकर डांस किया है. वो फुल मस्ती मूड में थीं. एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि राघव चड्ढा डांस करने की पूरी कोशिश में हैं. किसी ने कहा- डांसर्स के बीच फंस गए राघव.
राघव और परिणीति की सगाई में करीबी लोग ही शामिल हुए थे. इवेंट में कई राजनेताओं ने शिरकत की थी.
सगाई के बाद परिणीति दिल्ली में अपना दिल छोड़कर मुंबई लौट गई हैं. फैंस को दोनों की वेडिंग का इंतजार है.