बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई सेरेमनी की फोटोज अबतक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
परिणीति-राघव की सगाई की फोटोज
फैन्स इस मोमेंट से अबतक बाहर नहीं आ पाए हैं. फिर से इंटरनेट पर दोनों की सगाई की कुछ अनदेखी फोटोज सामने आई हैं.
इन फोटोज में देखा जा सकता है कि परिणीति के परिवार के लिए सेरेमनी में एक मोमेंट ऐसा आया था, जब सभी इमोशनल हो गए थे.
परिणीति की मम्मी स्पीच देते हुए इमोशनल नजर आईं. राघव उन्हें संभालते दिखे.
कुछ फोटोज में एक्ट्रेस रोती दिख रही हैं. राघव और उनके भाई उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं.
एक फोटो में प्रियंका चोपड़ा जमीन पर बैठीं, मुस्कुराती दिख रही हैं. ग्रीन नियॉन आउटफिट में खूबसूरत नजर आ रही हैं.
कुछ फोटोज ऐसी भी हैं, जिनमें परिणीति, राघव के गले लगते दिख रही हैं.
साथ ही सेरेमनी में जो परिणीत-राघव ने फोटोशूट कराया था, उनमें भी कुछ फोटोज न्यू दिख रही हैं.
चोपड़ा परिवार के लिए परिणीति की सगाई कुल मिलाकर इमोशनल रही है. फोटोज में यह साफ झलक रहा है.