शादी के भी रीमेक्स? परिणीति का मंडप वीडियो देख यूजर्स बोले- अब कियारा की नकल...

1 OCT 2023

Credit: Parineeti Chopra Instagram

परिणीति की शादी 24 सितंबर को राघव चड्ढा से हुई थी. लेकिन फैंस आज भी उनकी तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर रहे हैं. 

शादियों के रीमेक्स

Credit: Parineeti Chopra Instagram

वहीं कई यूजर्स उनकी शादी की रस्मों को बाकी सेलिब्रिटीज से भी मैच कर रहे हैं और नए नए मीम्स बना रहे हैं. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

हाल ही में एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जहां परिणीति मंडप की ओर मस्ती करती, नाचती हुई जा रही हैं. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

वहीं राघव उन्हें पतंग की डोर खींचने सा इशारा कर अपनी ओर बुला रहे हैं. ये वीडियो लोगों को बहुत कुछ कियारा-सिद्धार्थ के मोमेंट जैसा लगा. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

कियारा भी अपनी शादी पर ऐसे ही नाचती हुई सिद्धार्थ के पास गई थीं. कपल का भी वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

 Credit: The Indian Sarcasm

परिणीति और कियारा की शादी का एंट्री वीडियो कम्पेयर कर यूजर्स कई मीम्स बना रहे हैं. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

यूजर्स लिख रहे हैं कि क्या शादियों के भी रीमेक्स बनते है? ड्रेस तो कॉपी होते ही थे, अब एंट्री भी होने लगी.

Credit: Parineeti Chopra Instagram

परिणीति राघव ने उदयपुर के लीला पैलेस में शाही शादी रचाई थी. इस वेडिंग में परिवार और करीबियों के साथ राजनेता भी शामिल हुए थे. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

शादी के बाद परिणीति राघव के साथ दिल्ली शिफ्ट हो चुकी हैं. नए घर में उनका धूमधाम से स्वागत किया गया. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram