image

शादी के भी रीमेक्स? परिणीति का मंडप वीडियो देख यूजर्स बोले- अब कियारा की नकल...

AT SVG latest 1

1 OCT 2023

Credit: Parineeti Chopra Instagram

raghav parineeti photos 1

परिणीति की शादी 24 सितंबर को राघव चड्ढा से हुई थी. लेकिन फैंस आज भी उनकी तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर रहे हैं. 

शादियों के रीमेक्स

Credit: Parineeti Chopra Instagram

raghav parineeti photos 11

वहीं कई यूजर्स उनकी शादी की रस्मों को बाकी सेलिब्रिटीज से भी मैच कर रहे हैं और नए नए मीम्स बना रहे हैं. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

हाल ही में एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जहां परिणीति मंडप की ओर मस्ती करती, नाचती हुई जा रही हैं. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

Raghav_Parineeti_2709_VT_AM_1024

Raghav_Parineeti_2709_VT_AM_1024

PARINEETI 3 2

वहीं राघव उन्हें पतंग की डोर खींचने सा इशारा कर अपनी ओर बुला रहे हैं. ये वीडियो लोगों को बहुत कुछ कियारा-सिद्धार्थ के मोमेंट जैसा लगा. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

कियारा भी अपनी शादी पर ऐसे ही नाचती हुई सिद्धार्थ के पास गई थीं. कपल का भी वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

 Credit: The Indian Sarcasm

SaveInsta.App - 3203781275902398508_2072208126

SaveInsta.App - 3203781275902398508_2072208126

image

परिणीति और कियारा की शादी का एंट्री वीडियो कम्पेयर कर यूजर्स कई मीम्स बना रहे हैं. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

PARINEETI CHHODA 2

यूजर्स लिख रहे हैं कि क्या शादियों के भी रीमेक्स बनते है? ड्रेस तो कॉपी होते ही थे, अब एंट्री भी होने लगी.

Credit: Parineeti Chopra Instagram

KEJRIWAL PARINEETI

परिणीति राघव ने उदयपुर के लीला पैलेस में शाही शादी रचाई थी. इस वेडिंग में परिवार और करीबियों के साथ राजनेता भी शामिल हुए थे. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram

parineeti griha parvesh

शादी के बाद परिणीति राघव के साथ दिल्ली शिफ्ट हो चुकी हैं. नए घर में उनका धूमधाम से स्वागत किया गया. 

Credit: Parineeti Chopra Instagram