परिणीति की शादी 24 सितंबर को राघव चड्ढा से हुई थी. लेकिन फैंस आज भी उनकी तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
वहीं कई यूजर्स उनकी शादी की रस्मों को बाकी सेलिब्रिटीज से भी मैच कर रहे हैं और नए नए मीम्स बना रहे हैं.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
हाल ही में एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जहां परिणीति मंडप की ओर मस्ती करती, नाचती हुई जा रही हैं.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
Raghav_Parineeti_2709_VT_AM_1024
Raghav_Parineeti_2709_VT_AM_1024
वहीं राघव उन्हें पतंग की डोर खींचने सा इशारा कर अपनी ओर बुला रहे हैं. ये वीडियो लोगों को बहुत कुछ कियारा-सिद्धार्थ के मोमेंट जैसा लगा.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
कियारा भी अपनी शादी पर ऐसे ही नाचती हुई सिद्धार्थ के पास गई थीं. कपल का भी वीडियो खूब वायरल हुआ था.
Credit: The Indian Sarcasm
SaveInsta.App - 3203781275902398508_2072208126
SaveInsta.App - 3203781275902398508_2072208126
परिणीति और कियारा की शादी का एंट्री वीडियो कम्पेयर कर यूजर्स कई मीम्स बना रहे हैं.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
यूजर्स लिख रहे हैं कि क्या शादियों के भी रीमेक्स बनते है? ड्रेस तो कॉपी होते ही थे, अब एंट्री भी होने लगी.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
परिणीति राघव ने उदयपुर के लीला पैलेस में शाही शादी रचाई थी. इस वेडिंग में परिवार और करीबियों के साथ राजनेता भी शामिल हुए थे.
Credit: Parineeti Chopra Instagram
शादी के बाद परिणीति राघव के साथ दिल्ली शिफ्ट हो चुकी हैं. नए घर में उनका धूमधाम से स्वागत किया गया.
Credit: Parineeti Chopra Instagram